लातेहार:-कांग्रेस नेता साजन कुमार ने कहा है कि हाल के दिनों में हुई चक्रीय वर्षा (Cyclone Rainfall) से लातेहार समेत झारखंड के कई जिलों में किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुँचा है। उन्होंने जिला प्रशासन से त्वरित सर्वे कराकर प्रभावित किसानों को मुआवज़ा दिलाने की माँग की है।
उन्होंने बताया कि बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (B-PMFBY) के नोडल अधिकारी द्वारा जारी निर्देश के अनुसार जिन किसानों ने इस योजना के तहत पंजीकरण कराया है, वे अपनी फसल हानि की सूचना टोल-फ्री नंबर 14447 पर 72 घंटे के भीतर दर्ज कराएँ, ताकि उनका दावा निरस्त न हो।
साजन कुमार ने जिला कृषि पदाधिकारी एवं सहकारी अधिकारियों से अपील की है कि वे ग्रामीण इलाकों में जाकर किसानों को बीमा दावा प्रक्रिया की जानकारी दें और बीमा कंपनियों के साथ समन्वय कर दावों के निपटारे में पारदर्शिता सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि “चक्रीय वर्षा से किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है। सरकार को चाहिए कि वह तत्काल राहत और मुआवज़े की व्यवस्था करे, ताकि किसान अगली फसल की तैयारी कर सकें।”
अंत में उन्होंने सभी किसान भाइयों से आग्रह किया कि वे अपने फसल नुकसान की सूचना समय पर दें और आवश्यक दस्तावेज़ जैसे बीमा आवेदन संख्या, फसल का नाम, गाँव व प्रखंड की जानकारी आदि अपने पास सुरक्षित रखें।
— साजन कुमार
कांग्रेस नेता, लातेहार