बरहड़वा। प्रखंड परिसर स्थित विधायक कक्ष में मंगलवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं।
इस दौरान ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से आए दर्जनों लोगों ने वृद्धा, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी व ग्रामीण), अबुआ आवास और अंबेडकर आवास योजना में नाम जुड़वाने सहित जाति, आय, निवास व जमीन से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को उनके समक्ष रखा।
वहीं, दर्जनों महिलाओं ने मंईया सम्मान योजना की राशि कई महीनों से नहीं मिलने की शिकायत भी की। इस पर बरकत खान ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सन्नी कुमार दास से बातचीत कर संबंधित लाभार्थियों को शीघ्र योजना का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया।
मौके पर छोटेलाल रमानी, तैयब शेख, लोकनाथ घोष, अजीत रॉय, पंचानंद महतो, फखरुल इस्लाम, अमित रविदास सहित अन्य लोग उपस्थित थे।