बरहेट l प्रखंड परिसर में ग्राम प्रधान बेटका मुर्मू की अध्यक्षता में मंगलवार को एक बैठक आयोजित की गई l बैठक में अंचल क्षेत्र के सभी गांवों से भारी संख्या में ग्राम प्रधान बढ़ चढ़कर शामिल हुए l इस दौरान बैठक में पैसा एक्ट कानून को लेकर चर्चा की गई l ग्राम प्रधान बेटका मुर्मू ने जानकारी देते हुए बताया कि झारखंड हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को पेसा एक्ट कानून लागू करने का आदेश दिया है, लेकिन राज्य सरकार द्वारा टालमटोल किया जा रहा है l आदिवासियों की हक अधिकार के लिए सरकार वंचित कर रही है l झारखंड में ग्राम प्रधानों की अधिकार छिना जा रहा है l सभी ग्राम प्रधानों ने राज्य सरकार से पैसा एक्ट कानून लागू करने की मांग की l मौके पर प्रधान बेसरा, मतला सोरेन, बड़का टुडू, बड़का सोरेन,मानसिज हांसदा, ठाकुर हाँसदा ,मनु हांसदा , सलमा हेंब्रम, के अलावा अन्य ग्राम प्रधान मौजूद थे l