लातेहार:- जिले के हॉटवाग स्थित मंगलवार को अनुसूचित विद्यालय में आईटीडीए विभाग की ओर से अतिरिक्त कमरे के निर्माण कार्य का भूमि पूजन माननीय विधायक रामचन्द्र सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि अनुसूचित वर्ग के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि “शिक्षा ही विकास की कुंजी है, शिक्षा से ही समाज और देश का उत्थान संभव है। हमारा उद्देश्य है कि हर बच्चा पढ़े, बढ़े और समाज को आगे ले जा
कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, परसही पंचायत की मुखिया अनीता देवी सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे। विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, पूर्व जिला परिषद सदस्य रामदेव सिंह, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष गूंजर उरांव, युवा जिला अध्यक्ष अमित यादव, प्रखंड अध्यक्ष मोती उरांव, मंडल अध्यक्ष फूलचंद यादव समेत श्याम यादव, अफरोज अंसारी, हसमद अंसारी, साजिद, वाजिद, प्रदीप यादव, सुनील प्रसाद, सकलदीप, मुनिप यादव, बूटी, राजीव, अखिलेश, मनोज पासवान, दानिश, जाहिद अंसारी, ज्योति प्रकाश दुबे, इमरान अंसारी, कुलदीप, ललित, पंकज, रामसेवक यादव, अनूप, रोहित व किशुन यादव सहित कई लोग उपस्थित रहे।