संवाददाता अनुज तिवारी,
मेदिनीनगर :-हम पार्टी सेक्युलर के पलामू जिला अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने अपने जन्मदिन पर अनाथालय के बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री व मिठाईयां बांटकर अपना जन्मदिन मनाया। इसके पश्चात स्थानीय सत्कार भवन, मेदिनीनगर में कवि गोष्ठी सह सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया जिसमें कई प्रख्यात कवियों ने उपस्थित होकर अपनी काव्य विधा से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने की तथा संचालन परशुराम तिवारी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुर्व मेयर अरूणा शंकर, पुर्व डिप्टी मेयर मंगल सिंह, समाजसेवी सह मेयर प्रत्याशी ट्विंकल गुप्ता व मजदूर नेता राकेश कुमार सिंह उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार भुईयां, चंद्रधन सिंह, राकेश कुमार शर्मा, अजित गुप्ता, प्रकाश राय, रिंकी गुप्ता आदि मौजूद थे।
सर्वप्रथम सभी सम्मानित अतिथिगण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा सभी सम्मानित अतिथिगण को माला पहनाकर व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी लोगों ने जिला अध्यक्ष आशुतोष तिवारी को जन्म दिवस पर बधाई देते हुए उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की।