बरहड़वा:-सड़क निर्माण विभाग और शहरी विकास एवं आवास विभाग की संयुक्त विशेषज्ञ टीम मंगलवार को बरहरवा नगर पंचायत क्षेत्र पहुंची। टीम ने शहर के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण कर शहरी बुनियादी ढांचे की मौजूदा स्थिति का जायजा लिया।
टीम में रमेश कुमार, सुपरिटेंडिंग इंजीनियर,आरसीडी, रांची,अखिलेश कुमार नायक, परियोजना प्रबंधक, जुडको लिमिटेड, साहिबगंज जिला के कार्यपालक अभियंता ,ईई,एई तथा अन्य तकनीकी अधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान टीम ने स्टेशन चौक, फाटक के पास रेलवे अंडरग्राउंड, हाई स्कूल मोड़, रिलायंस पेट्रोल पंप, सब्जी मंडी रोड, मेन रोड सहित कई प्रमुख स्थानों का दौरा किया।
अधिकारियों ने सड़कों की स्थिति, नालों की सफाई, जल निकासी व्यवस्था, सड़क चौड़ीकरण की संभावनाओं और यातायात व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की। जानकारी के अनुसार, टीम जल्द ही अपनी रिपोर्ट तैयार कर राज्य मुख्यालय को सौंपेगी। इस रिपोर्ट के आधार पर बरहरवा सहित जिले के अन्य शहरी क्षेत्रों के लिए एक सतत और दीर्घकालिक शहरी विकास योजना तैयार की जाएगी, जिससे नागरिकों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं मिल सकें।
अधिकारियों ने कहा कि सरकार का उद्देश्य शहरों को स्वच्छ, सुगम और आधुनिक स्वरूप देना है, ताकि नागरिकों को सुविधाजनक और सुरक्षित वातावरण मिल सके।निरीक्षण के उपरांत बरहरवा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि टीम द्वारा किए गए निरीक्षण से बरहरवा नगर की मौजूदा जरूरतों और भविष्य की विकास योजनाओं का आकलन करने में मदद मिलेगी।
नगर पंचायत क्षेत्र में तेजी से बढ़ती आबादी और व्यावसायिक गतिविधियों को देखते हुए सड़क, नाला और जल निकासी व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। मौके पर जेई मोहित कुमार, रवि कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।