रिपोर्टिंग : प्रेम कुमार साहू, घाघरा (गुमला)
घाघरा प्रखंड के चपका पंचायत सचिवालय में सोमवार को एचडीएफसी बैंक के सहयोग से समग्र ग्रामीण विकास परियोजना के तहत एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस परियोजना के माध्यम से घाघरा प्रखंड के 17 चयनित गांवों में विकास के विभिन्न आयामों को गति देने का कार्य किया जाएगा।
परियोजना से जुड़े प्रतिनिधियों ने बताया कि अगले चार वर्षों तक ये टीम गांवों में जाकर आजीविका के साधनों को सशक्त करने, ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति सुधारने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य करेगी। इसके तहत ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण देकर उन्हें दक्ष बनाया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान प्राकृतिक संसाधनों के सदुपयोग, वर्षा जल संचयन, सोलर इरिगेशन सिस्टम, पोर्टेबल सोलर पंप, पुराने तालाबों की सफाई, ड्रिप एवं स्प्रिंकलर इरिगेशन, जैविक खेती और मित्र कीटाणु संवर्धन जैसे विषयों पर चर्चा की गई।
मौके पर परियोजना से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि यह पहल ग्रामीणों को आधुनिक कृषि तकनीक से जोड़ने और सतत् विकास के लक्ष्य को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएगी। इस अवसर पर आधा दर्जन से अधिक मिनी सोलर पंप सिस्टम विभिन्न स्व-सहायता समूहों के बीच वितरित किए गए।
कार्यक्रम में एचडीएफसी की प्रिया श्रीवास्तव, बैंक प्रतिनिधि एवं परियोजना के अधिकारी-कर्मी उपस्थित रहे।