गोमिया:जिले के ललपनिया स्थित आदिवासियों के सबसे बड़े धर्मस्थल लुगू बुरु घंटा बड़ी में आदिवासियों का धर्म सम्मेलन वर्षों बरस से आयोजित होता रहा है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन देश और विदेश से आदिवासी समाज के लोग लोगों बाबा की पूजा अर्चना करने के लिए आते हैं। राज्य सरकार ने इसे राजकीय महोत्सव भी घोषित कर रखा है।
कल यानी 5 नवंबर को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी पूजा आर्चना करने यहां आएंगे।मान्यता है कि यहाँ आदिवासियों के धर्म संस्कृति और लोकाचार की शुरुआत धर्म सम्मेलन के साथ ही शुरू हुई थी। दरबारी चट्टान में बैठकर कई दिनों तक यहां लुगू बाबा की अगवाई में आदिवासी धर्म की स्थापना की गई।
आज भी दरबारी चट्टान में कई पौराणिक पत्थर में बने ऊखल मौजूद हैं ।जहां धान से चावल निकाल कर लोगों ने खाने-पीने का भी काम किया था। लोगों का कहना है कि यहां की मान्यता है यह आदिवासियों का सबसे बड़ा धर्म स्थल है। बाबा सभी की मनोकामना पूर्ण करते हैं ।
पहाड़ में बाबा की गुफा में बाबा बिराज मान है।