सतबरवा से दिनेश यादव की रिपोर्ट-
सतबरवा/पलामू:- सतबरवा प्रखंड मुख्यालय हाई स्कूल के मैदान में मेरा युवा भारत, पलामू युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय , भारत सरकार के द्वारा पूरे जिले में प्रखंड स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसी खेल प्रतियोगिता के माध्यम से सतबरवा प्रखंड अंतर्गत सर्वोदय उच्च विद्यालय के मैदान में दस एवं ग्यारह अक्टूबर को दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को फुटबॉल, कबड्डी, रस्सी कुद, दो सौ मीटर एवं चार सौ मीटर की दौड़, लॉन्ग जंप सहित कई अन्य प्रकार की खेल का आयोजन किया गया। खेल प्रतियोगिता में लगभग सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया।
खेल प्रतियोगिता के समापन में स्थानीय जिला परिषद सदस्य सुधा कुमारी, विधायक प्रतिनिधि अजय उरांव , धावाडीह मुखिया रिंकी देवी एवं समाजसेवी अवधेश सिंह चेरो सहित अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति हो कर पुरस्कृत करने का काम किया।
वही पर जिला परिषद सदस्य सुधा कुमारी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है। साथ ही उन्होंने खेल के क्षेत्र में अपार संभावनाओं पर प्रकाश डाला। रिंकी देवी ने बताया कि स्वस्थ शरीर के लिए खेल-कूद आवश्यक गतिविधि है। उन्होंने युवाओं को खेल एवं स्वस्थ शरीर की महत्व पर विस्तृत मंतव्य दिया।
वही समाजसेवी अवधेश सिंह चेरो ने युवाओं को खेल के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया।खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेता फुटबॉल में सर्वोदय विद्यालय टीम ने प्रथम एवं अखंड भारत क्लब टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, वहीं कबड्डी में टीम सविता ने प्रथम स्थान प्राप्त कि ,जबकि रानी टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लॉन्ग जंप में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः रुद्र कुमार, हिमांशु कुमार एवं सुमन कुमार ने प्राप्त किया। रस्सी दौड़ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमश: आरती कुमारी, प्रियंका कुमारी एवं सीमा कुमारी ने प्राप्त किया। चार सौ मीटर दौड़ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः अनूप कुमार, सुमन कुमार एवं मिथलेश कुमार ने प्राप्त किया। दो सौ मीटर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः राजमुनी कुमारी, सबिता कुमारी एवं अंजली कुमारी ने प्राप्त किया।
मौके पर मुख्य अतिथि के द्वारा विजेता एवं ऑफ विजेता टीम को पुरस्कृत कर हौसला बढ़ाने के काम किए। सभी विजय प्रतिभागियों को जर्सी, ट्रॉफी, शिल्ड एवं मेडल दे कर सम्मानित किया गया। विधायक प्रतिनिधि अजय उरांव ने बताया कि देखा जाए तो गांव के ही बच्चों में भी कोई ने कोई प्रतिभा छुपा हुआ है आज अपनी प्रतिभा को दिखलाए हैं। इसी का वजह है कि इन प्रतिभागियों को जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।वहीं पर रेफरी भीम कुमार को शील्ड दे कर सम्मानित किया गया गया।
मौके पर नीरज यादव, समाजसेवी अरुण प्रसाद,बिहारी प्रसाद, सर्वोदय हाई स्कूल के शिक्षक अभिनाश कुमार ,अभिषेक तिवारी,भीम कुमार,सत्यप्रकाश शर्मा , राम रामरक्षा प्रसाद सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।