बरहड़वा।अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शनिवार को बरहड़वा प्लस टू उच्च विद्यालय सभागार में शिक्षा, समाज कल्याण विभाग एवं सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज (सी3) के संयुक्त तत्वावधान में बालिकाओं के अधिकार और सशक्तिकरण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का विषय “मैं वह बालिका हूँ, मैं वह बदलाव हूँ जिसे मैं नेतृत्व करती हूँ” रखा गया था, जिसका उद्देश्य समाज में लड़कियों के अधिकार, समान अवसर, शिक्षा, सुरक्षा और सशक्तिकरण के प्रति सामूहिक जागरूकता बढ़ाना था। इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिसमें पोस्टर निर्माण, भाषण और निबंध लेखन प्रतियोगिताएँ शामिल थीं।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक अभिनव कुमार ने छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने और अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हर बालिका का अधिकार है पढ़ाई करने, आगे बढ़ने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने का। कार्यक्रम में शिक्षकों ने बालिकाओं की उपलब्धियों और समाज में उनके योगदान को उजागर किया। इस कार्यक्रम में आत्मरक्षा और जीवन कौशल पर विशेष प्रस्तुति दी गई, जिसने सभी को प्रभावित किया।
कार्यक्रम में करीब 200 बालिकाएँ और 350 बालक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल संचालन में आरोग्यदूत शिक्षक चिरंजी लाल साहा, सहयोगी शिक्षक प्रभात कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक अभिनव कुमार और सी3 टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। अंत में सभी विद्यार्थियों ने शपथ लिया कि वे हर बालिका के सम्मान, शिक्षा और सुरक्षा के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे। विद्यालय परिवार ने संकल्प लिया कि वे हर बालिका के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में अपना योगदान देंगे।