बरहड़वा। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 5 स्थित पोद्दा पोखर आंगनबाड़ी केंद्र में शनिवार को परिवार कल्याण दिवस के अवसर पर परिवार नियोजन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व निवर्तमान वार्ड पार्षद ललिता पासवान ने किया।
शिविर में सीएचसी बरहरवा के बीटीटी भोला पंडित एवं एएनएम मालती मुर्मू मौजूद रहीं। इस दौरान उपस्थित ग्रामीण महिलाओं को परिवार नियोजन के फायदे और विभिन्न तरीकों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही गर्भावस्था के दौरान सही पोषण, आवश्यक स्वास्थ्य जांच, नियमित टीकाकरण, सुरक्षित प्रसव के उपाय एवं नवजात शिशुओं की देखभाल जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की गई।
कार्यक्रम में ललिता पासवान ने महिलाओं को अधिकतम दो बच्चे स्वस्थ परिवार की नींव का संदेश देते हुए कहा कि हर महिला को आत्मनिर्भर बनकर अपने बच्चों के लिए बेहतर भविष्य का निर्माण करना चाहिए।
मौके पर सहिया साथी मीणा देवी, सहिया रूपा रजक, सेविका लक्ष्मी देवी, रूपा कुमारी, सीमा देवी सहित कई ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रहीं।