बरहड़वा। बरहरवा नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत राजमहल रोड स्थित मुंशी पोखर में इस बार भी छठ महापर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। शुक्रवार देर संध्या न्यू स्टार क्लब व मुंशी पोखर छठ पूजा सेवा समिति की बैठक शिव मंदिर प्रांगण में समिति अध्यक्ष सुमन कुमार भगत की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में समिति के सभी सदस्य और ग्रामीण उपस्थित थे। इस दौरान आगामी छठ महापर्व की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि इस बार भी सूप का दर पूर्व की भांति ही रहेगा, साथ ही समिति के सभी सदस्यों के लिए छठ पूजा समिति का विशेष पट्टा बनाया जाएगा।
अध्यक्ष सुमन भगत ने बताया कि पूजा समिति द्वारा इस बार भव्य तोरण द्वार, आकर्षक सजावट और भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुंशी पोखर की लाइटिंग और सजावट इस वर्ष भी पूरे क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र रहेगी।
बैठक में समिति के सचिव राजेश झा, कोषाध्यक्ष संदीप कुमार, सदस्य निताय सरकार, प्रदीप दास, संजय दास, सूरज गुप्ता, नित्यानंद गुप्ता सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।