जमशेदपुर :हाता स्थित साह स्पंज एंड पावर लिमिटेड में कार्यरत 59 वर्षीय मजदूर राजेन्द्र उपाध्याय के कंपनी में आग से झुलस जाने के कारण मौत मामले में यूनियन व प्रबंधन के बीच 18 लाख रुपये मुआवजे पर सहमति बन जाने के बाद पिछले दो दिनों से जारी आंदोलन समाप्त हो गया।
बताते चलें कि मृतक के परिजन एवं जोहार झारखंड श्रमिक महासंघ के नेता राजीव पाण्डेय प्रबंधन पर मुआवजे को लेकर लगातार दवाब बनाएं रखें फलस्वरूप प्रबंधन 18 लाख रुपये मुआवजा देने पर अंततः सहमत हुई। यूनियन मृतक के आश्रित को बीस लाख रुपये मुआवजा देने पर अड़ा था।
मजदूर नेता राजीव पाण्डेय ने बताया कि 17 लाख 50 हजार रुपये का भुगतान चेक के माध्यम से तथा 50,000 रुपये नगद क्रिया-कर्म हेतु प्रबंधन की ओर से मृतक के परिवार वालों को सौंपा गया। श्री पांडेय ने कहा कि यूनियन सदैव श्रमिक वर्ग के अधिकार और सम्मान की रक्षा के लिए संघर्षरत रहेगी।