बरहरवा:- राजमहल थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के वार्ड नंबर 9 के चाई टोला मोहल्ले में बुधवार के अहले सुबह जमीन विवाद में सौतेले भाई ने अपने छोटे भाई को लाठी डंडा से पीट कर हत्या कर दिया।
मृतक के बड़े भाई दीपक महतो ने अनुमंडल अस्पताल में बताया कि घर के पास मोहल्ले में काली पूजा के मौके पर काली प्रतिमा स्थापित कर मोहल्ले वासियों के द्वारा मौज मस्ती किया जा रहा था।लगभग 3:30 बजे सब अपने-अपने घर जाने के लिए निकल गए थे तभी काफी देर हो जाने के कारण वह अपने पैतृक घर में कुछ देर सोने के लिए जा ही रहा था तभी घर के ठीक पास बड़े भाई गुड्डू महतो ने छोटे भाई धर्मा महतो (24) को रोक लिया और घर में घुसने से मना करने लगा इसी बात को लेकर कहा सुनी शुरू हो गया। इतने में ही गुड्डू महतो पहले झाड़ू से मार कर धर्मा महतो को जमीन पर गिरा दिया और तुरंत घर के अंदर जाकर लाठी लाकर उसे पीटना शुरू कर दिया जब जब गुड्डू महतो को लगा कि धर्म महतो अब मर गया है। तब वह पूरे मोहल्ले में चिल्लाते हुए कहा कि मैं उसे मार दिया है और कौन आता है उसको भी मारेंगे बचाने के लिए जो भी आएगा।
मोहल्ले वासी एवं परिजन घर से निकाल कर तो देखा की धर्मा खून से लथपथ स्थिति में बीच सड़क पर गिर पड़ा हुआ है। जिसे परिजनों एवं मोहल्ले वासियों के द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए तुरंत अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। एंबुलेंस से इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के मालदा ले जाने के क्रम में फरक्का के पास धर्मा ने दम तोड़ दिया।
घर परिजनों के द्वारा रात में ही 112 नंबर पर कॉल कर घटना की जानकारी पुलिस को दी गई थी। सूचना मिलते ही थाना के एस आई पवन यादव दल बल के साथ अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गुड्डू मंडल मौका देखकर फरार हो गया है पुलिस खोजबीन कर रही है।
मृतक धर्मा महतो रिश्ते में गुड्डू मंडल के सौतेले भाई हैं गुड्डू मंडल का और अन्य भाइयों के साथ भी इसी तरह जमीन और घर के जमीन को लेकर हमेशा विवाद होता रहता था। जिस कारण से धर्मा कुछ वर्ष पूर्व अपने पैतृक आवास को छोड़कर बर्मन कॉलोनी वार्ड नंबर 6 में रहता था। काली पूजा को लेकर अपनी पुरानी घर के पास पूजा देखने गया था और वहां से लौट के क्रम में घटना घटित हुई। अन्य भाइयों ने भी पैतृक घर को छोड़कर अन्य जगह रह रहे हैं।
धर्मा मजदूरी एवं खिलौना बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था उन्होंने अपने पीछे पत्नी सीता देवी,5 की एक पुत्री,6 महीने का एक बेटा को छोड़ गया है।3 – गुड्डू मंडल का है आपराधिक इतिहास इसके पूर्व उसी मोहल्ले में एक आगजनी की घटना में कई घर जल गया था जिसमें में उसकी और उसकी पत्नी सहित लापता पाया गया है। जिसमें दोनों पति पत्नी को जेल जाना पड़ा था। उसके पूर्व साहिबगंज के रामपुर दियारा में एक हत्या के मामले में भी वह आरोपी है जिसमें वह जेल जा चुका है। मोहल्ले वासियों ने बताया कि मोहल्ले के लोग उक्त व्यक्ति के आतंक से परेशान है आए दिन किसी न किसी को मारना पीटना धमकी देना यह आम बात हो गई है।
थाना प्रभारी में बताया कि जमीन संबंधित विवाद को लेकर दो भाइयों में विवाद उत्पन्न हो गया जिसमें गुड्डू मंडल ने लाठी डंडे से पीट कर धर्मा महतो को बुरी तरह घायल कर दिया। इसका इलाज के क्रम में मौत हो गया है। गुड्डू मंडल का आपराधिक इतिहास है और वह मौके से फरार है जिसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है,जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।