पंकज कुमार यादव,
गारु : छठ महापर्व को लेकर मायापुर स्थित सरना धाम में साफ-सफाई और व्यवस्था संबंधी तैयारियाँ अंतिम चरण में पहुँच चुकी हैं। श्रद्धालुओं व स्थानीय ग्रामीणों की सक्रिय सहभागिता के साथ परिसर में चलाया गया स्वच्छता अभियान सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया है।इस संबंध में मानस मणि दीप सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि छठ महापर्व श्रद्धा और अनुशासन का प्रतीक है। श्रद्धालुओं को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिले, इसके लिए संस्थान ने साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और अन्य आवश्यक सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए कार्य को समय रहते पूरा कर लिया है।स्वच्छता अभियान के तहत सरना धाम परिसर के आसपास की झाड़ियां हटाई गईं, घाटों को समतल किया गया तथा व्रतियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। ग्रामीणों में छठ को लेकर गहरी आस्था और उत्साह स्पष्ट रूप से झलक रहा है। अब पूजा व्यवस्था एवं दीप सज्जा की तैयारी शुरू कर दी गई है।