नौडीहा:- बाजार प्रखंड के पंचायत खैरादोहर अंतर्गत ग्राम लकड़ाही टोला बेलवाटाड में ग्रामीणों ने माइंस के खिलाफ एकजुट होकर काम चल रहे तीन माइंस को बंद कराकर कई नारा भी लगे। ग्रामीण मंजीत यादव,महेंद्र यादव, युराज सिंह, शंभू, कुनाल, गुड्डू , सरोज,शंकर राम सुरेन्द्र राम अरुण भुइयां, सुचिता देवी सैकड़ो ग्रामीणों ने कहां की 1 किलोमीटर अंदर न्यू प्राथमिक विद्यालय बेलवाटाड है और किलोमीटर के अंदर लगभग डेढ़ सौ भुइयां परिवार के कछिया मकान है एव नदी है जिसे जानवर पशु पानी पीकर प्यास बुझाते हैं और माइंस के अंतर्गत एक प्राचीन एवं प्रसिद्ध धाम गोसाईटोगरा बाबा पर मुर्गा ,खांसी, पत्थर चढ़कर अपना मन्नत पूरा करते हैं। सभी नियमों कानून किताब पर रहकर माइंस माफिया के द्वारा फर्जी ग्राम सभा कर माइंस खोला गया है ग्रामीणों ने माइंस बंद करने एवं जांच करने की मांग कर रहे हैं।
Good news