
- _
विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में भी हरिमोहन सिंह चुनाव आयोग द्वारा मुंगेर जिला पीडब्ल्यूडी ब्रांड एंबेसडर बनाएं गए थे - 13 से 19 जनवरी 2025 तक नई दिल्ली में आयोजित खो – खो वर्ल्ड कप में मैनेजमेंट कमिटी सोशल मीडिया इन्स्फुएंसर के रूप में कार्य कर चुके हैं।
हरिमोहन सिंह महाराष्ट्र , नई दिल्ली, हरियाणा, पंजाब मेरठ , झारखंड , उत्तराखंड , मेरठ , छत्तीसगढ़ , उड़ीसा आदि राज्यों में आयोजित विभिन्न खेलों के नेशनल एवं स्टेट स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में भी बिहार बालक एवं बालिका टीम कोच , टीम प्रबंधक, टैक्निकल रेफरी, ऑफिशियल के तौर पर भाग ले चुके हैं
मुंगेर जिले के लोकप्रिय अंतराष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी सह युवा समाजसेवी जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के फाउंडर
मुख्यमंत्री अवॉर्डी हरिमोहन सिंह कोमुंगेर नगर निगम उपनगर आयुक्त हेमंत कुमार,सैनिटरी ऑफिसर मुंगेर नगर निगम गुलाम रब्बानी , साथ ही महापौर कुमकुम देवी ने युवाओं में उनकी पकड़ एवं उनकी कार्यक्षमता पर विश्वास जताया है एवं उनको मुंगेर नगर निगम स्वच्छता मिशन ब्रांड एम्बेसेडर के रूप मे नियुक्त किया। हरिमोहन सिंह पहले से भी मुंगेर और बिहार के लोगों को कई सारे सरकारी योजनाओं , सामाजिक कार्यों को जागरूक कर आ रहे हैं, .
हरिमोहन सिंह इस से पहले विधानसभा चुनाव एवं लोक सभा चुनाव में भी चुनाव आयोग द्वारा मुंगेर जिला पीडब्ल्यूडी ब्रांड एम्बेस्डर हैं लेकिन समाज के प्रति वह अपनी जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभाते आ रहे हैं. यही कारण है कि उन्हें कई सरकारी योजनाओं, अभियानों के भी ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया गया है। इस कड़ी में हरिमोहन सिंह को मुंगेर के स्वच्छ सर्वेक्षण के ब्रांड एम्बेसेडर के रूप मे साफ सफाई के प्रति आम जनों में प्रचार प्रसार करने तथा जागरुकता लाने के लिए नियुक्त किया गया है।
अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी हरिमोहन सिंह ने कहा कि यह बड़ी जिम्मेदारी का काम है। शहर और राज्य मे स्वच्छता के लिए मैं लोगों को प्रेरित कर सभी लोगों को जागरूक करने में अपनी शत प्रतिशत योगदान दूंगा । इस सिलसिले में लोगों को बताकर जागरूक करता रहूंगा।
विभिन्न खेलों को राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर पर बढ़ावा देने के लिए मुंगेर पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट एवं जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के फाउंडर मुंगेर जिलेके लोकप्रिय स्पोर्ट्स प्रमोटर अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी हरिमोहन सिंह को एक एवं
दो फरबरी को बिहार पारा स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं स्पेशल ओलंपिक्स भारत बिहार द्वारा पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पटना में आयोजित 25 वीं बिहार स्टेट स्पेशल ओलंपिक्स एथेलेटिक्स चैंपियनशिप -2025 एवं 25 वीं बिहार स्टेट पारा एथेलेटिक्स चैंपियनशिप -2025 में मैनेजमेंट कमिटी की ओर से टेक्निकल रेफरी बनाएं गए थे। महाराष्ट्र , मेरठ , झारखंड , नई दिल्ली, पंजाब , हरियाणा उत्तराखंड , मेरठ , छत्तीसगढ़ , उड़ीसा आदि राज्यों में आयोजित विभिन्न खेलों के नेशनल एवं स्टेट स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में भी बिहार बालिका टीम कोच , टीम प्रबंधक, टैक्निकल रेफरी, ऑफिशियल के तौर पर भाग ले चुके हैं।
जो कि मुंगेर जिला के लिए गर्व की बात है। समाजसेवा के लिए हरिमोहन सिंह बिहार के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, खेलमंत्री, समाज कल्याण मंत्री, ग्रामीण कार्य मंत्री, पथ निर्माण मंत्री, विधि कानून मंत्री आदि के हाथों सम्मानित हो चुके हैं।हरिमोहन सिंह को मुंगेर नगर निगम स्वच्छता मिशन ब्रांड एंबेसडर चयनित किए जाने पर जाने पर मुंगेर जिला के प्रशासनिक अधिकारियों, समाजसेवियों, राजनेताओं, खेलप्रेमियों, आर्ट, कल्चर एंड यूथ स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया, मुंगेर जिला खो- खो संघ, मुंगेर योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन, जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन, मुंगेर डिस्ट्रिक्ट हैंडबॉल एसोसिएशन, मुंगेर पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन, डांस बैटल स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ बिहार,जंप रोप एसोसिएशन ऑफ बिहार, मुंगेर पीडब्ल्यूडी संघ, मुंगेर कराटे एसोसिएशन आदि के गणमान्य पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दी।