जमशेदपुर:-डीएलसी कार्यालय में निर्धारित वार्ता में विवेक कंस्ट्रक्शन का कोई भी प्रतिनिधि हिस्सा नहीं लिया। फलस्वरूप मजदूरों में आक्रोश है। बताते चलें कि जोहार झारखंड श्रमिक संघ के बैनर तले टिस्को में विवाह कंस्ट्रक्शन के अधीन कार्यरत मजदूर विभिन्न मांगों को आंदोलनरत हैं। हाल ही में कंपनी गेट पर एक दिवसीय धरना भी दी गई थी। बाद में मामला उपश्रमायुक्त के यहां विचाराधीन पहुंचा ।
उधर सोमवार को विवेक कंस्ट्रक्शन को दिन के 2 बजे वार्ता में शामिल होना था , परंतु कंपनी का कोई भी प्रतिनिधि वार्ता में भाग नहीं लिया। जिससे मजदूर उग्र हो गए। मजदूर प्रतिनिधि राजीव पांडेय ने कहा कि उपश्रमायुक्त के मध्यस्थता में बैठक निर्धारित की गई थी जिसमें प्रबंधन का कोई भी प्रतिनिधि भाग नहीं लिया। यह आदेश का अवहेलना है। उधर उपश्रमायुक्त ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रबंधन के लोग वार्ता में भाग नहीं लेंगे तो श्रम विभाग एक तरफा फैसला सुना सकती है।