बरहरवाl झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह प्रमुख बर्नार्ड मरांडी के नेतृत्व में रविवार को सिमलढाब गांव में सहकारिता विभाग की ओर से चैंबर ऑफ फॉर्मर जिला स्तरीय सहयोग समिति लिमिटेड के सौजन्य से किसानों की बीच गेहूं बीज वितरण किया गया l
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह प्रमुख बर्नार्ड,छवि हेंब्रम ,समदा सोरेन, चेंबर का फार्मर साहिबगंज अध्यक्ष देवासिक भारती, ने बारी बारी से सभी किसानों को गेहूं बीज देकर वितरण किया l वही 20 किसानों को 50%अनुदान पर प्रति किसानों को 40 केजी पॉकेट गेहूं बीज वितरण किया गया l
झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बर्नार्ड मरांडी ने कहा कि सरकार समय के पूर्व किसानों को गेहूं बीज उपलब्ध करा रही है ,ताकि किसान समय पर खेतों में बीज बुवाई कर सकें l इसके लिए सरकार किसानों को मौसम के अनुसार सभी प्रकार का बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं l सरकार किसानों को हर संभव मदद कर रही है l मौके पर झामुमो पंचायत सचिव सुनील कापरी, गोरी शंकर साह, देव नारायण केवट, अनिल , कुंवर मुर्मू, यशोदा देवी,चुमू सोरेन,बाबूजी सोरेन ,जेठा किस्कू,सबल किस्कू,जगन हांसदा,बबलू मुर्मू सहित अन्य लोग मौजूद थे l