बोरियो।थाना क्षेत्र के बोरियो बाजार स्थित मंसूर टोला निवासी इकरामुल अंसारी ने अपने 19 वर्षीय पुत्र रियाज अंसारी के लापता होने की सूचना बोरियो थाना में आवेदन देकर दी है।
आवेदन में इकरामुल अंसारी ने बताया कि उनका पुत्र 13 अक्टूबर 2025 को बैंगलोर से घर लौटने के क्रम में रास्ते में लापता हो गया। परिवार ने काफी खोजबीन की, लेकिन अब तक रियाज का कोई सुराग नहीं मिला है।
इकरामुल ने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण रियाज बैंगलोर में मजदूरी का काम करता था। परिवार की जिम्मेदारियाँ उसी के कंधे पर थीं। घटना के बाद से उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है, जिससे संपर्क संभव नहीं हो पाया है।
पिता इकरामुल अंसारी ने थाने में गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराने की मांग की है ताकि पुलिस तकनीकी सहायता से रियाज का पता लगाने में मदद कर सके।
स्थानीय लोग भी रियाज की सकुशल वापसी की उम्मीद कर रहे हैं।