स्थानीय लोगों में उत्साह, रोजगार के नए अवसर खुलने की उम्मीद
मिर्जाचौकी। नामनगर झरना टोला में रविवार को मिजू पियोर शुद्ध पेयजल बोतल बंद पानी फैक्ट्री का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य यजमान पिंटू पंडित एवं उनकी धर्मपत्नी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर, नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर किया गया।
उपभोक्ताओं ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अब इलाके में शुद्ध पेयजल की बोतलें आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी। वहीं खुदरा विक्रेताओं को भी रोजगार का नया अवसर मिलेगा।
फैक्ट्री के प्रोपराइटर सोनू कुमार ने बताया कि इस क्षेत्र में अब तक किसी भी शुद्ध पेयजल बोतल फैक्ट्री की सुविधा नहीं थी। फैक्ट्री शुरू होने से झारखंड और बिहार के विभिन्न जिलों में इसकी सप्लाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि उत्पादन के दौरान गुणवत्ता और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया है तथा उपभोक्ताओं को गारंटी और पवित्रता (Purity) के साथ पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान पंडित आशुतोष जी ने विधिवत मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की। शुभारंभ के मौके पर क्षेत्र के कई गणमान्य लोग एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। आसपास के क्षेत्रों में इस फैक्ट्री के उद्घाटन को लेकर खासा उत्साह देखा गया।
चिप्स लोड हाईवा जब्त, थाना को सुपूर्दI
बोरियो,
डीटीओ मिथिलेश चौधरी ने शनिवार को बोरियो थाना क्षेत्र के तीन मुहानी हाईवे से देर शाम एक चिप्स लोड हाईवा जब्त कर बोरियो थाना को सुपूर्द किया हैI डीटीओ ने बताया कि हाईवा का टैक्स एवं इंश्योरेंस फेल पाया गयाI आगे की कारवाई की जा रही है।