घटना संदिग्ध, आश्रम प्रबंधन ने पुलिस जांच की मांग की
बरहड़वा। थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में बने संतमत सत्संग आश्रम के ऊपरी तले के एक कमरे में शनिवार शाम करीब 7 बजे आग लग गई।
आश्रम के सचिव जिया लाल साह ने बरहरवा थाना में आवेदन देकर आशंका जताई है कि आग किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा लगाई गई है। उन्होंने पुलिस से मामले की गहन जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
सचिव ने बताया कि घटना के समय कमरा बाहर से बंद था, लेकिन खिड़की खुली हुई थी। अचानक कमरे से धुआं निकलने और कपड़े जलने की गंध आने पर जब आश्रम के सदस्य पहुंचे तो अंदर आग लगी हुई थी।
इस दौरान साधकों के बैग, कपड़े और बिछावन जलकर पूरी तरह नष्ट हो गए। आश्रम के सदस्यों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया।
वहीं खिड़की के पास माचिस मिलने से घटना को संदिग्ध बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर रविवार को एएसआई रफीक अंसारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
आश्रम के सदस्यों ने बताया कि इससे पहले भी आश्रम में कई संदिग्ध घटनाएं हो चुकी हैं। दीपावली की रात रेफ्रिजरेटर में आग लग गई थी, जबकि कुछ दिन पूर्व दान पेटी का ताला तोड़कर चोरी की गई थी।
मौके पर जिया लाल साह, भरत शर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।