भजन गायक राहुल सोनी और अर्चना गोस्वामी ने भजनों से बांधा समां
कोटालपोखर। रविवार को मिर्जाचौकी दुर्गा मंदिर हाट प्रांगण में श्री श्याम बाबा का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और भक्तिमय माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर बिहार भागलपुर से आए प्रसिद्ध भजन गायक राहुल सोनी और अर्चना गोस्वामी ने अपनी सुरीली आवाज़ में एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर श्याम भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का आयोजन भोल्टू चौधरी एवं मिर्जाचौकी के अन्य श्याम भक्तों ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर मुख्य यजमान भोल्टू चौधरी एवं उनकी धर्मपत्नी प्रेमलता देवी ने श्री श्याम बाबा की प्रतिमा का विधिवत पूजन-अर्चन कर केक काटकर जन्मोत्सव मनाया।
पूरे प्रांगण में भक्ति-भाव का वातावरण बना रहा। भक्तों ने भजन संध्या, झांकी दर्शन और आरती के माध्यम से बाबा श्याम का गुणगान किया और रातभर भक्ति रस में डूबे रहे। कार्यक्रम के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया।
इस मौके पर राजीव जायसवाल, विरेन्द्र साह, गणेश चौधरी, बालेश्वर भगत, चंदन वर्णवाल, राजू जायसवाल, सुनिल चौधरी, रंजन चौधरी, गुप्तेश्वर सोनी, गोलू चौधरी, विष्णु भगत, राजू साह सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष श्याम भक्त मौजूद रहे।