Read Time:1 Minute, 3 Second
कोटालपोखर: राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को बरहेट पुलिस की ओर से ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बरहेट थाना के सभी अधिकारी और कर्मचारी उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
दौड़ का मुख्य उद्देश्य देश में एकता, अखंडता और भाईचारे का संदेश फैलाना था। प्रतिभागियों ने “एक भारत – श्रेष्ठ भारत” और “राष्ट्र की एकता ही हमारी शक्ति है” जैसे नारों के साथ पूरे जोश से बरहेट थाना से पंचकठिया तक दौड़ लगाई।
कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी ने उपस्थित पुलिसकर्मियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के देश के प्रति योगदान को नमन किया।