Read Time:1 Minute, 18 Second
बरहरवा: लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को थाना प्रभारी हसनैन अंसारी के नेतृत्व में ‘रन फॉर यूनिटी’ मैराथन का आयोजन किया गया।
मैराथन की शुरुआत थाना परिसर से हुई और यह नया बाजार, शरन पार्क, लाल मार्केट, मुख्य बाजार होते हुए गांधी चौक तक संपन्न हुई। इस दौरान पुलिस कर्मियों और स्थानीय युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश में एकता, अखंडता और राष्ट्रप्रेम की भावना को मजबूत करना था। दौड़ के दौरान प्रतिभागियों ने “एक भारत – श्रेष्ठ भारत” और “राष्ट्र की एकता हमारी पहचान है” जैसे नारों से वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।
मौके पर एसआई ओम प्रकाश चौहान, पवन यादव, महादेव उरांव, दिनेश चंद्र हांसदा सहित थाना के कई पुलिसकर्मी उपस्थित थे।