बरहरवा:राजमहल मॉडल कॉलेज (मुरली )में राष्ट्रीय सेवा योजना के दोनों इकाई के तत्वावधान में राष्ट्रीय एकता दिवस प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया।लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की फोटो पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।साथ प्रथम सेमेस्टर की छात्रा प्रीति कुमारी ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।
सिंह ने कहा कि एकता ही राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति है। जब समाज के हर क्षेत्र में एकता स्थापित होती है, तभी समरसता और प्रगति संभव होती है।उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के सपने को साकार करने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाए।
इस दौरान स्वयंसेवकों ने कॉलेज परिसर से लेकर पास के ग्राम रामपुरा तक मार्च निकाला और एकता में शक्ति है, हम सब एक हैं, “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” जैसे नारे लगाया। मौके पर
डॉ. रमजान अली,डॉ. अमित कुमार, डॉ. विवेक कुमार महतो, अजय सोनी, अंकिता सिंह आदि अन्य उपस्थित थे।