बरहरवा: राजमहल के नीलकोठी स्थित बा सरस्वती शिशु मंदिर में शुक्रवार को पटेल सेवा संघ के बैनर तले देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई।
कार्यक्रम की शुरुआत में अनंत राय, डॉ. इंद्रदेव राय और गगन बापू ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर अनंत राय ने सरदार पटेल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए, ताकि समाज में एकता और समरसता बनी रहे।
वहीं गगन बापू ने कहा कि सरदार पटेल की जयंती को हम सभी राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते हैं। उनके बताए मार्ग पर चलकर हमें आपसी भेदभाव मिटाकर, संगठित भाव से समाज और देश को आगे बढ़ाने का कार्य करना चाहिए।
मौके पर संजय कुमार झा, श्वेता रानी, मिश्री प्रसाद मंडल, मनोज कुमार, स्नेहा कुमारी सहित अन्य शिक्षक, छात्र एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।