बरहड़वा: प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में शुक्रवार को झारखंड विकास परिषद की ओर से बीडीओ सनी कुमार दास की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सरकारी कर्मियों, हितधारकों तथा समुदाय के प्रभावशाली लोगों ने भाग लिया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य कंसोर्टियम फॉर्मेशन था, जिसका प्रमुख कार्य बाल संरक्षण, मानव तस्करी की रोकथाम, और पीड़ितों को पर्याप्त सुविधा एवं संरक्षण उपलब्ध कराना है। परिषद की ओर से बताया गया कि इस पहल के तहत चाइल्ड फ्रेंडली क्लब के माध्यम से लोगों को बाल श्रम और बाल विवाह जैसे सामाजिक मुद्दों पर जागरूक किया जाएगा।
बीडीओ सनी कुमार दास ने उपस्थित लोगों से अपील की कि सभी अपने स्तर पर बाल विवाह, बाल श्रम और मानव तस्करी जैसी सामाजिक बुराइयों को रोकने का प्रयास करें और झारखंड विकास परिषद को हर संभव सहयोग दें।
कार्यक्रम में झारखंड विकास परिषद के चामा मुंडा, कार्यक्रम प्रबंधक रितेश कुमार लोहानी, चाइल्डलाइन के गौतम कुमार, मंथन संस्था की आराधना मंडल, कुणाल, प्रीतम, खगेश, ममता, एलिशा, समेत दस गांवों के ग्राम प्रधान, मुखिया, सेविका एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।