Read Time:1 Minute, 19 Second
पंकज कुमार यादव,
गारु:-राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को गारू थाना पुलिस की ओर से “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गारू थाना परिसर से हुई, जो कोयल पुल तक संपन्न हुई। इस अवसर पर पुलिसकर्मियों नेउत्साहपूर्वक भाग लिया।
थाना प्रभारी पारस मणि के नेतृत्व में आयोजित इस दौड़ में पुलिसकर्मियों ने कदम से कदम मिलाकर एकताअनुशासन और देशभक्ति का संदेश दिया। इस पहल का उद्देश्य समाज में एकता, भाईचारा और राष्ट्रीय समरसता की भावना को सुदृढ़ करना था।
दौड़ समाप्ति के बाद थाना परिसर में सभीप्रतिभागियों को जलपान कराया गया। मौके पर थाना प्रभारी ने कहा कि “रन फॉर यूनिटी” के माध्यम से देश की अखंडता और आपसी सौहार्द बनाए रखने का संदेश दिया गया है।इस अवसर पर थाना क्षेत्र के सभी पुलिस पदाधिकारी और जवान मौजूद रहे।