Read Time:1 Minute, 21 Second
जमशेदपुर : टेल्को टीआरएफ कॉलोनी स्थित वैली व्यू स्कूल में कक्षा – 11 वीं साइंस व कॉमर्स संकाय में नामांकन के लिए सूचना जारी कर दी गई है।
स्कूल के उप प्रधानाचार्य डॉ जे के पाण्डेय ने बताया कि सत्र 2026 -27 के लिए एडमिशन फॉर्म 1 नवम्बर 2025 से 30 नवम्बर 2025 तक , स्कूल के वेब साइट valleyviewschooljsr.com से प्राप्त किया जा सकता है, फॉर्म का शुल्क केवल ₹ 500 निर्धारित है।उन्होंने कहा कि ग्यारहवीं के विज्ञान संकाय में सिर्फ दो ही सेक्शन है। डॉ पाण्डेय ने बताया कि वैसे अभिभावक जो ऑनलाइन अप्लाई नहीं कर सकते हैं, वे 2 एवं 3 दिसंबर को स्कूल कार्यालय में सुबह 8.30 से 11 के बीच आकर फार्म प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि नामांकन से संबंधित किसी भी तरह की पूछताछ के लिए स्कूल कार्यालय से निर्धारित समय में संपर्क स्थापित किया जा सकता है।