बरहरवा। मॉडल कॉलेज(मुरली) के सभागार में गुरुवार को कैरियर इन फोटोग्राफी विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में एसडीओ सदानंद महतो, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फोटोग्राफर सौरभ भगत, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सुब्रत सिंह उपस्थित थे।मौके पर बैकलाइट पिक्चर्स फिल्म एंड फोटोज़्ज़ के संस्थापक सौरव भगत जो पूरे प्रदेश में बेस्ट वेडिंग एंड इवेंट फोटोग्राफर” के पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।
हाल ही में उन्हें दुबई की एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय फोटोग्राफी कंपनी ने आमंत्रित किया था, जहां उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय मॉडल्स और फैशन कंपनियों के साथ काम किया और भारत का प्रतिनिधित्व किया। उनकी रचनात्मकता और समर्पण ने उन्हें अब हांगकांग, मकाऊ, मलेशिया और चीन जैसे देशों से भी आमंत्रण दिलाया है।
जहां वो नवंबर 2025 में अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट्स पर काम करने जा रहे हैं।सौरव भगत ने छात्रों को बताया कि आज के डिजिटल युग में फोटोग्राफी केवल एक कला नहीं, बल्कि एक उभरता हुआ उद्योग बन चुका है। उन्होंने कैमरा हैंडलिंग, लाइटिंग, फ्रेमिंग, एडिटिंग और विजुअल नैरेटिव जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की।उन्होंने कहा फोटोग्राफी अब किसी सीमित दायरे तक नहीं रही। हर युवा के पास मोबाइल कैमरा है।
बस जरूरत है दृष्टिकोण और समर्पण की। जो विद्यार्थी अपनी रुचि को पेशे में बदलने का साहस रखते हैं, उनके लिए यह क्षेत्र अपार संभावनाओं से भरा है। भक्तों ने भी इसके संबंध में विस्तार पूर्वक बताया। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण किया गया।मौके पर विद्यालय के शिक्षक छात्र आदि अन्य उपस्थित थे।