लातेहार। जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के जमीरा पंचायत अंतर्गत महुआमिलान गांव के लोहसेमना टोला स्थित भेंगा तालाब में गुरुवार सुबह नहाने के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। नहाने गए भाई-बहन की डूबने से मौत हो गई, जबकि उनकी दादी गंभीर रूप से घायल हो गईं।
मृत बच्चों की पहचान धर्मपाल प्रजापति के पुत्र सुशांत प्रजापति (5) और पुत्री छोटी कुमारी (8) के रूप में हुई है। बताया गया कि सुबह तीनों नहाने के लिए तालाब गए थे। इस दौरान दादी तेतरी देवी (65) फिसलकर गहरे पानी में चली गईं। उन्हें बचाने के प्रयास में दोनों बच्चे भी पानी में कूद पड़े, लेकिन गहराई अधिक होने के कारण वे डूब गए।
स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को बाहर निकाला गया और चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉ. नीलिमा कुमारी ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर चंदवा थाना प्रभारी रणधीर सिंह और सीओ सुमित झा अस्पताल पहुंचे। सीओ ने बताया कि सरकारी प्रावधानों के तहत परिजनों को मुआवजा दिलाया जाएगा।