संवाददाता अनुज तिवारी,
मेदिनीनगर :-मेदिनीनगर क्षेत्र अंतर्गत पड़वा मोड़ लामी पतरा रोड में द स्पाइसी फास्टफूड रेस्टोरेंट एंड स्वीट्स का भव्य शुभारंभ किया गया.
शुभारंभ के मौके पर प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर रामप्रवेश कुमार साव ने अपनी माता पिता के साथ विधिवत भगवान गणेश एवं लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया साथ हीं साथ शुभारंभ के मौके पर स्थानीय विधायक प्रतिनिधि विकास कुमार चौरसिया , ज्ञानाधन चौरसिया, पूर्व विधायक पाटन छतरपुर पुष्पा देवी, प्रमुख गीता देवी एवं जिला परिषद सदस्य ने सामूहिक रूप से फीता काटकर प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया।
प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर रामप्रवेश कुमार साव ने मौके पर आए हुए लोगों को आभार जताते हुए प्रतिष्ठान की खूबियों का बखान किया उन्होंने यह भी बताया इस प्रतिष्ठान में वेज,नॉनवेज एवं स्वीट्स का अनोखा संग्रह है प्रतिष्ठान में आएं और लज़ीज़ व्यंजनों का लुफ्त उठाएं।