रिपोर्टिंग – प्रेम कुमार साहू, घाघरा (गुमला)
गुमला: जिला परिवहन पदाधिकारी ज्ञान शंकर जायसवाल के नेतृत्व में दुन्दुरिया में ड्राइविंग टेस्ट का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से रोड सेफ्टी काउंसलिंग भी की गई।
कार्यक्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी ने प्रतिभागियों को बताया कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर और हेलमेट, सीट बेल्ट जैसे सुरक्षा उपकरणों का उपयोग कर सड़क दुर्घटनाओं को काफी हद तक रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करना अत्यंत खतरनाक है और इससे बचना चाहिए।
सड़क सुरक्षा टीम के सदस्यों ने भी उपस्थित लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग के महत्व और दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों से यातायात शपथ भी दिलाई गई, ताकि वे सड़क नियमों का कड़ाई से पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
ड्राइविंग टेस्ट के दौरान मोटरयान निरीक्षक रॉबिन अजय सिंह और प्रदीप कुमार तिर्की मुख्य रूप से मौजूद रहे।