सतबरवा से दिनेश यादव की रिपोर्ट
सतबरवा/पलामू:- पलामू जिला के सतबरवा प्रखंड सहित अन्य प्रखंडों में छठ महापर्व धूमधाम से संपन्न हुआ। छठ व्रतियों ने कोयल नदी, औरंगा नदी और मलय नदी समेत जिले के अन्य छठ घाटों पर सूर्य अस्त एवं सूर्य उदय को जल और दूध का अरघ अर्पित कर चार दिवसीय महापर्व का समापन किया।
इधर प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए थे और रंग-बिरंगी रौशनी से पूरा इलाका जगमगा रहा था ।छठ पूजा के दौरान खामडीह के घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। व्रती महिलाओं ने व्रत रखकर भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना की और उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। यह पर्व सूर्य देव और छठी मईया की पूजा का प्रतीक है, जो जीवन में नई ऊर्जा, स्वास्थ्य और समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं ।
बारी पंचायत के पूर्व मुखिया राम आशीष सिंह ने कहा कि छठ पूजा धूमधाम से मनाना चाहिए और छठ पूजा बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील किया कि सभी को मिलकर पूजा में सहयोग करना चाहिए। व्यवस्था को देखते हुए उन्होंने बताया कि इस वर्ष ज्यादा बारिश होने के कारण नदी का पानी भी ज्यादा था, लेकिन लोगों के प्रयास से नदी में सुरक्षा का भी इंतजाम किया गया था ।
वहीं बबलू साहू ने कहा कि इस वर्ष खामडीह में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है। सभी श्रद्धालु छठ पूजा को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष छठ पूजा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है, जो छठ पूजा के महत्व और आस्था को दर्शाता है।