Read Time:1 Minute, 7 Second
बरहड़वा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा में सोमवार की संध्या को इवनिंग ब्रीफिंग के तहत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पंकज कर्मकार की अध्यक्षता में स्वास्थ्यकर्मियों एवं सुपरवाइजरों की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में पल्स पोलियो अभियान के दूसरे दिन की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान बताया गया कि स्वास्थ्यकर्मी, सहिया, सेविका एवं साहिया दीदियों द्वारा घर-घर जाकर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई।
इस अवसर पर अभियान के दौरान सामने आ रही समस्याओं एवं उनके समाधान पर भी विस्तार से चर्चा की गई। मौके पर बीपीएम संजय कुमार सिंह, डॉ. नवल किशोर, सोनेल टुडू सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।