बरहरवा:- मालदा रेल मंडल अंतर्गत कल्याणचक स्टेशन के रेलवे एक नम्बर प्लेटफार्म के पश्चमी छोर के पोल संख्या 198/38 के पास डाउन रेलवे ट्रैक के 30 पेंडल क्लिप चोरी होने का मामला सामने आया है।
घटना बुधवार तड़के सुबह लगभग चार बजे की बताई जा रही है।कल्याणचक स्टेशन प्रबंधक गोपाल साहा ने बताया कि सुबह ड्यूटी के दौरान कीमैन दिलीप कुमार ने सूचना दी कि एक नंबर प्लेटफार्म के पश्चमी छोर के डाउन रेलवे ट्रैक के पोल संख्या 198/38 के पास ट्रैक की क्रॉसलाइन से करीब 30 पेंडल क्लिप गायब हैं।
स्टेशन प्रबंधक ने वरीय अधिकारियों को इससे अवगत कराया वही सूचना मिलते ही मालदा रेल मंडल के एसी शंभूनाथ राम और आरपीएफ और कमांडेंट असीम कुमार कुल्लू भी घटनास्थल पहुंच छानबीन में जुटे थे।वही इस घटना के बाद साहिबगंज–हावड़ा (13428) इंटरसिटी एक्सप्रेस लगभग एक घंटे तक कल्याणचक के होम सिग्नल सबडारा फाटक के समीप खड़ी रही। वही रेलवे कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए नई पेंडल क्लिप लगाकर ट्रैक को दुरुस्त किया जिसके बाद ट्रैन आगे के लिए रवाना हुई और ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो पाया कीमैन की सतर्कता से एक बड़ी दुर्घटना होते होते बची।
कमांडेंट बोले—पहली नजर में चोरी का मामला
निरीक्षण के बाद कमांडेंट असीम कुमार कुल्लू ने बताया प्रथम दृष्टया से यह चोरी का मामला प्रतीत होता है जिसको लेकर कई टीम सक्रिय रूपसे इसका पता लगाने में जुटी हुई है।उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही आरपीएफ की टीम संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है।इस दौरान आरपीएफ साहिबगंज इंस्पेक्टर गुलाम सरोवर, आरपीएफ बरहरवा इंस्पेक्टर संजीव कुमार दलबल के साथ ट्रैक निरीक्षण टीम मौजूद थे।
अधिकारियों ने बताया कि यह संभव है कि इस चोरी के पीछे किसी संगठित गिरोह का हाथ हो। पिछले साल भी इस रूट पर लोहे के पुर्जों की चोरी की हुई थी। रेल प्रशासन ने रात में गश्त और निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया है।
पेंडल क्लिप की तलाश में राजमहल, तालझारी सहिय अन्य कबाड़ी दुकानों में आरपीएफ व स्थस्नीय पुलिस संयुक्त रूप से छापेमारी किया
वही कल्याणचक के रेलवे ट्रैक से चोरी हुए 30 पेंडल क्लिप की खोजबीन में जुटी आरपीएफ ने तालझारी, राजमहल सहित अन्य कबाड़ियों के दुकान पहुच छापेमारी किया हलाकि कबाड़ी दुकानों में उन्हें पेंडल क्लिप नही मिली।पुलिस को अंदेशा है कि अज्ञात चोरों ने पेंडल क्लिप चोरी के बाद उसे किसी कबाड़ी दुकान में बेच दिया होगा।