बरहेट:- बरहेट भोगनाडीह मुख्य सड़क अंतर्गत भोगनाडीह टावर के पास मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई। इस घटना में मोटरसाइकिल सवार आफताब अंसारी (19) बरहेट से भोगनाडीह अपनी बाइक यामाहा एफ जेड से जा रहा था।इसी बीच भोगनाडीह की ओर से आ रहे तेज गति के लाल रंग के ट्रैक्टर से टक्कर हो गया हो गई। जिसमें नंबर भी नहीं लगा था ।दोनों वाहनों की भिड़ंत इतनी जोरदार थी की मोटरसाइकिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। जबकि ट्रैक्टर का अगला पहिया का चक्का खुलकर दूर फेंका गया। इसके साथ ही ट्रैक्टर भी पलट का ट्राली सड़क के नीचे गिर गया।
ग्रामीणों की माने तो ट्रैक्टर भोगनाडीह गांव के ही हारुन अंसारी का बताया जा रहा है। जिसमें कोई बच्चा ट्रैक्टर को चल रहा था। जिससे यह घटना घटी है।घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ काफी घटनास्थल पर जुट गई और घायल आफताब अंसारी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया,जहां चिकित्सक ने इलाज किया ।वहीं परिजन के द्वारा बेहतर इलाज के लिए धुलियान लेकर उसे चले गए।
वहीं मामले की सूचना बरहेट थाना को मिलने के बाद थाना से अशोक कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे।ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को ले जाने से मना करने की तथा आपसी रूप से सुलझाने को बात कर रहे थे पर पुलिस के सख्ती के बाद ट्रैक्टर को पुलिस थाना ले गई। वहीं घटना के बाद थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर को थाना लाया है।पुलिस जांच कर रही है।