बरहरवा:- उधवाप्रखंड के मदरसा पीर बाबा बहाउद्दीन कादरी दरगाहडंगा में आयोजित दो दिवसीय क्वीज व डिबेट प्रतियोगिता रविवार को समापन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो नेता केताबुद्दीन शेख़,झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अयुब अली व मौलाना फारुख शम्सी शामिल हुए। प्रतियोगिता में केरात व तकरीर के साथ-साथ विज्ञान, समाजिक विज्ञान,गणित व सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तरी कराए गए। बच्चों ने उत्साह पूर्वक अपनी ज्ञान क्षमता का परिचय दिया। इस दौरान प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। अन्य बच्चों को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया। मदरसा में पारंपरिक रूप से अरबी,उर्दू व कुरान के साथ-साथ आधुनिक विषय हिंदी,अंग्रेज़ी,गणित,विज्ञान सहित अन्य विषय भी पढ़ाए जाते है।इस दौरान केताबुद्दीन शेख़ ने बताया कि शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि एक रोटी कम खाएं पर बच्चे को तालिम ज़रूर दें। मौके पर मदरसा के अध्यक्ष मसउद आलम,सचिव सफिकुल आलम, कैशियर हाजी मुस्तकीम,झामुमो केंद्रीय समिति के सदस्य अखलाकुर रहमन,मौलाना अब्दुल खालिक, नुरूल हक,हाफ़िज़ ताजामुल,इलियास शेख़, सबीर आलम,अफ़लातून हुसैन,हबीबुर रहमन,मन्नु शेख़,नाईम अख्तर,मुफ्ती मुमताज़ हुसैन,हाफ़िज़ बिस्मिल, गुलाम अहमद रज़ा व फाजले करीम आदि थे।