प्रेम कुमार साहू ,घाघरा:प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी घाघरा ने आपूर्ति संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर सभी जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानदारों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में राशन वितरण और अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन में हुई प्रगति का जायजा लिया गया।
बैठक के दौरान माह सितंबर 2025 के लिए ग्रीन कार्ड और एनएफएसए (NFSA) के तहत राशन के वितरण की स्थिति की समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त, जून 2025 के चना दाल वितरण, वर्ष 2024-25 के लिए धोती-साड़ी योजना के वितरण, और राशन कार्डों में ई-केवाईसी (E-KYC) तथा आधार सीडिंग की प्रगति की भी विस्तृत समीक्षा की गई।
12 पीडीएस दुकानदारों से मांगा गया स्पष्टीकरण
समीक्षा के दौरान यह बात सामने आई कि सितंबर 2025 के लिए एनएफएसए राशन वितरण में कई दुकानदारों ने अपेक्षित प्रगति नहीं की है। जिन 12 जन वितरण प्रणाली दुकानदारों का वितरण प्रतिशत 90% से कम पाया गया, उन सभी से प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने स्पष्टीकरण (कारण बताओ नोटिस) तलब किया है।
पदाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए कि जन वितरण प्रणाली के तहत संचालित सभी योजनाओं में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित की जाए। वितरण में लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी दुकानदारों को जल्द से जल्द लंबित वितरण और ई-केवाईसी/आधार सीडिंग जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया गया है।
स्पष्टीकरण के संतोषजनक नहीं होने पर संबंधित दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।