
- मेरे पति ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई तो बिचौलियों ने मेरे घर जला दिया जिससे मेरे मैट्रिक से लेकर स्नातक तक का उसे आगजनी में मेरा सर्टिफिकेट चलकर खाक हो गई क्या भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने वाले के साथ ऐसा ही किया जाता है क्या पीड़ित की पत्नी नीलू नाजिया
प्रेम कुमार साहू की रिपोर्ट,
गुमला/घाघरा:- थाना क्षेत्र के गोया में मनरेगा योजना में गड़बड़झाला मामले को उजागर करने वाले गोया गाँव के इमरान खान के घर को आग के हवाले कर दिया गया। घटना शनिवार के अहले सुबह करीब दो बजे का बताया गया है। आगजनी की घटना को प्रतिरोध स्वरूप मनरेगा योजना में अवैध ढंग से नाबालिग बच्चो के नाम से राशि निकासी मामले के उजागर का परिणाम बताया जा रहा है। इस बात पर पीड़ित इमरान ने घाघरा थाना में नामजद लिखित शिकायत की है। शिकायत में इमरान ने कहा है कि विगत 20 दिसम्बर को उसने स्कूली नाबालिक बच्चों के नाम मनरेगा योजना में सरकारी राशि की निकासी की शिकायत साक्ष्य सहित बीडीओ दिनेश कुमार से की थी। 22 दिसम्बर को ठेकेदारों द्वारा खतरे के भय की शंका के आधार पर घाघरा थाना को लिखित शिकायत दी थी ।

जिसमे ठेकेदार तनबीर आलम, तारीख उर्फ जाहिद खान, कलीम खान एवं हेदयाद खान का नाम दर्ज था। थाने में शिकायत के दूसरे दिन ही अहले सुबह आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया। थाने में शिकायत में इमरान ने कहा है कि आगजनी में रसोई गैस सिलिंडर के ब्लास्ट होने के बाद इमरान जो भय वश अपने गॉव के ही ससुराल घर मे सोया हुआ था अपने घर की ओर भागा तो उसने गॉव के ही तारीक अजीज उर्फ जाहिद खान, हेदयाद खान, हयात खान और सगीर खान को भागते हुए देखा।

आगजनी में इमरान का घरेलू गैस सेट, प्रिंटर, नई बाइक, जेवर, आंगनबाड़ी केंद्र का चावल, धान, पुरानी बाइक बिक्री कर रखे हुवे 40 हजार नगद सहित घर एवं अन्य घरेलू 6 से 7 लाख के छति की बात शिकायत में दर्ज है। हालाकि इस संबंध में थाना प्रभारी अमित चौधरी ने कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं हालांकि पीड़ित इमरान के द्वारा दूरभाष पर सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे। पर इस मामले में मीडिया के समझ कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी।।
सच बोलने का नतीजा भुगत रहा है इमरान खान भाजपा नेता अमित कुमार ठाकुर ने कहा कि इतने बड़े घोटाले एवं भ्रष्टाचार का उजागर करने वाले के साथ इस तरह की अगर घटना घटती है तो इस पर उच्च स्तरीय होने की मांग करता हूं और दोषियों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रशासन के द्वारा उसे गिरफ्तार किया जाए।
about his https://philosophyandscienceofself-control.com/2024/06/13/hokibet88-slot-sensasi-bermain-dan-menang-di-dunia-perjudian-online/
navigate here [url=https://them-rril-lynch.net]merrill edge login[/url]