जूनियर नेशनल खो – खो चैंपियनशिप के लिए मुंगेर के खिलाड़ियों का हुआ सेलेक्शन ट्रायल
- इसमें चयनित बालक एवं बालिका खिलाड़ी बिहार स्टेट टीम के सेलेक्शन ट्रायल में भाग लेंगे
मुंगेर: 44वीं जूनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप (बालक एवं बालिका) 2025 में भाग लेने वाली बिहार स्टेट टीम के चयन ट्रायल के लिए मुंगेर जिले के बालक एवं बालिका खिलाड़ियों का चयन ट्रायल सोमवार को इंडोर स्टेडियम मुंगेर के प्रांगण में संपन्न हुआ।
यह ट्रायल मुंगेर जिला खो-खो संघ के द्वारा आर्ट कल्चरल एंड यूथ स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। आयोजन का नेतृत्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हरिमोहन सिंह ने किया।
इस अवसर पर जिले के विभिन्न सरकारी एवं निजी स्कूलों तथा कॉलेजों से दर्जनों बालक और बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया। खिलाड़ियों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
चयनित बालक एवं बालिका खिलाड़ी अब बिहार स्टेट टीम के चयन ट्रायल में भाग लेंगे, जिसके आधार पर अंतिम टीम का गठन किया जाएगा। यह टीम बंगलुरु में आयोजित होने वाली 44वीं जूनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप 2025 में बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी।
आयोजन का उद्देश्य जिले के युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाना और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाओं को अवसर देना था।