गोमिया। गोमिया के स्वांग स्थित नेहरू ग्राउंड में प्रयागराज से आए रामलीला मंडली द्वारा रात्रि में नौ दिवसीय श्री रामलीला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव का आयोजन एक से नौ नवंबर तक किया जा रहा है। रामलीला महोत्सव देखने के लिए रोजाना श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है और कलाकारों द्वारा श्री रामचरित मानस के तहत मर्यादा पुरूषोतम श्री रामचंद्र जी के चरित्र चित्रण पर एक से एक झांकी प्रस्तुत किया जा रहा है। इस दौरान दशरथ पुत्र यष्टी यज्ञ रामजन्म, श्री मुनि आगमन, ताड़का वध, मारीज सुबाहु वध,श्री धनुष यज्ञ,रावण बाणासुर संवाद,श्री परशुराम,श्री लक्ष्मण संवाद,श्री रामसीता विवाह, सूर्पनखा नाकछेदन, सीता हरण, रामविलाप, राम हनुमान भेंट, राम सुग्रीव मित्रता, बाली वध, लक्ष्मण शक्ति, राम विलाप, मेघनाथ वध, कुंभकरण वध, रावण वध, भरत मिलाप, श्री राम राज्याभिषेक आदि का मंचन किया जा रहा है। रामलीला महोत्सव के संचालक केशव प्रताप सिंह राजपूत ने बताया है गोमिया में रामलीला महोत्सव में भगवान श्री राम के चरित्र चित्रण पर एक से एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है और कार्यक्रम में श्रद्धालुओं का काफी सहयोग मिल रहा है। वहीं विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री महेश स्वर्णकार ने बताया कि कार्यक्रम में विहिप का सहयोग रामलीला मंडली को मिल रहा है।