Dumka/बांसकुली.नाबार्ड की ओर से बांसकुली में सहकारी साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य ग्रामीण समुदायों में वित्तीय जागरूकता और सहकारी पहलों के माध्यम से सशक्तिकरण को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम में नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक शुभेंदु बेहरा, झारखंड राज्य सहकारी बैंक (JSTCB) के निदेशक सी.पी. सिंह, अरूप खान तथा वित्तीय साक्षरता परामर्शदाता बापी सेन सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
श्री बेहरा ने सहकारिता मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए पैक्स कम्प्यूटरीकरण योजना की विशेष जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पैक्स के डिजिटलीकरण से सहकारी बैंकों में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ेगी।
जेएसटीसीबी निदेशक सी.पी. सिंह ने किसानों से केसीसी ऋण और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठाने की अपील की। वहीं, बापी सेन ने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं और साइबर सुरक्षा पर विस्तृत जानकारी दी तथा साइबर ठगी से बचने के उपाय बताए।
शिविर में 45 से अधिक LAMPS सदस्यों ने भाग लिया और विशेषज्ञों से वित्तीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर नाबार्ड की ओर से ग्रामीणों को सहकारी विकास, वित्तीय समावेशन और सरकारी योजनाओं से जोड़ने का संकल्प दोहराया गया।