हर वर्ष की तरह इस बार भी भारतवर्ष में दीपावली (“दीपों का त्योहार”) बड़े प्रेम-उत्साह के साथ मनाई जाएगी। लेकिन इस बार एक खास बात है — तिथि को लेकर कुछ भ्रम बना हुआ है कि यह 20 अक्टूबर को मनाई जाए या 21 अक्टूबर को। आइए जानते हैं इस वर्ष दीपावली कब है, क्यों भ्रम बना है, और क्या कहना है ज्योतिषियों एवं पंचांग-विशेषज्ञों का।
तिथि एवं शुभ मुहूर्त
– हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, कार्तिक मास की कृष्ण-पक्ष की अमावस्या (अंधकार का दिन) को दीपावली मनाई जाती है।
– इस वर्ष अमावस्या तिथि 20 अक्टूबर 2025 को दिन में 3:44 PM से शुरू होकर अगले दिन 21 अक्टूबर को 5:54 PM तक बनेगी।
– ज्योतिषियों का मत है कि मुख्य पूजन एवं उत्सव 20 अक्टूबर 2025 को मनाना शुभ रहेगा।
– इस दिन लक्ष्मी-गणेश पूजन का शुभ मुहूर्त लगभग शाम 7:08 PM से 8:18 PM तक माना गया है।
– कुछ स्रोतों में 21 अक्टूबर को मनाने का सुझाव भी मिल रहा है, पर अधिकांश विद्वानों ने 20 को उचित माना है।
🎉 क्यों बना है ‘20 या 21’ का भ्रम?
– महत्त्वपूर्ण कारण यह है कि अमावस्या तिथि इस वर्ष दो दिन में विभाजित है — शुरुआत 20 को है, समाप्ति 21 को।
– लेकिन तिथि से मात्र काम नहीं चलता — पूजन-प्रदोष काल, निशीथ काल आदि भी देखा जाता है। इस वर्ष प्रदोष काल 20 अक्तूबर को ही बना है।