बालूमाथ। बालूमाथ प्रखंड के बालू पंचायत में रविवार को पारंपरिक सतचंडी जतरा पूजा का शुभारंभ मनिका विधायक रामचन्द्र सिंह ने फीता काटकर किया. इस अवसर पर सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में पूरा क्षेत्र भक्ति और उत्सव के माहौल से ओतप्रोत हो गया. मुख्य अतिथि विधायक रामचन्द्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि जतरा मेला केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि यह सामाजिक मेल-मिलाप और एकता का प्रतीक है. पहले के समय में लोग ऐसे मेलों के माध्यम से एक-दूसरे से संवाद करते थे, समाचार साझा करते थे. जिससे सामाजिक समरसता को बढ़ावा मिलता था. आज मोबाइल और इंटरनेट के युग में भी इस पारंपरिक मेले के प्रति लोगों की उत्सुकता बताती है कि समाज में एकजुटता आज भी जीवित है. विधायक रामचंद्र सिंह ने आगे कहा कि कोयला खनन क्षेत्र में कार्यरत कंपनियों को स्थानीय लोगों को रोजगार और उचित मुआवजा देना अनिवार्य है, क्योंकि यह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का भी स्पष्ट निर्देश है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी भी कंपनी ने स्थानीय हितों की अनदेखी की, तो आंदोलन किया जाएगा. हमारी गठबंधन सरकार स्थानीय लोगों के अधिकारों से कोई समझौता नहीं करेगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता जतरा कमिटी के अध्यक्ष कर्मदेव भगत ने की. इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष कामेश्वर यादव ने कहा कि जतरा मेला हमारी परंपरा और संस्कृति का जीवंत उदाहरण है. आइए, इस अवसर पर हम सब प्रेम, एकता और भाईचारे का संदेश समाज में फैलाने का कार्य करें.
मौके पर उपस्थित प्रमुख कांग्रेस नेताओं में पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष गूंजर उरांव, युवा जिला अध्यक्ष अमित यादव, वरिष्ठ कांग्रेसी मोतीउर रहमान,मो जुबेर,बालूमाथ प्रखंड अध्यक्ष आमिर हयात,हेरहंज प्रखंड अध्यक्ष लाडले खान,बरियातू प्रखंड अध्यक्ष रिग्न प्रसाद,लातेहार प्रखंड अध्यक्ष मोती उरांव, वाजिद,बालू पंचायत अध्यक्ष साबिर,रजवार पंचायत अध्यक्ष गुपेश्वर भुईयां,हसमद अंसारी, फूलचंद यादव,मनोज पासवान सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे.