बरहरवा:- उधवा – राजमहल मुख्य मार्ग पर शहर के मटियाल, बंगाली टोला के पास शनिवार को अनियंत्रित होकर टोटो पलट जाने से चालक सहित चार लोग घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार टोटो चालक रमजानी शेख (45) यात्री लेकर राजमहल की और आ रहा था इस दौरान बंगाली पद के पास अचानक एक जानवर आ गया उसे बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया। जिसमें शहर के पुन्नी टोला निवासी अनवर हुसैन (55), बालूराम निवासी रुस्तम शेख (56),बालू गांव निवासी सलीम शेख की पुत्री नूरहवां खातुन (3) गिर कर बुरी तरह से घायल हो गया।
सभी घायलों को राहगीरों एवं परिजनों कि मददत से इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया,जहां डिप्टी में मौजूद डॉक्टर गुफरान आलम ने प्राथमिक इलाज के बाद अनवर हुसैन और रुस्तम शेख को गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। डाक्टर आलम ने बताया कि घटना की सूचना थाना पुलिस को दे दी गई है।