Read Time:1 Minute, 18 Second
बोरियो:बोरियो थाना परिसर में दीपावली, काली पूजा एवं छ्ठ पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आज सोमवार को बीडीओ सह सीओ नागेश्वर साव के अध्यक्षता में हुई। बैठक में दीपावली एवं छ्ठ पूजा शांति एवं सौहार्द पूर्ण ढ़ंग से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में छ्ठ पूजा की भी चर्चा की गयी। थाना प्रभारी ने उपस्थित लोगों को काली पूजा का मेला के दिन हाट में लाईटिंग लगाने की बात कही। मौके पुलिस निरीक्षक नुनू देव राय, एएसआई मनोज शर्मा,बंगाली टोला काली पूजा समिति के अरविंद रक्षित, मनोज रक्षित, सीता राम रक्षित, सामाजिक कार्यकर्ता व छ्ठ पूजा समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार, भाजपा नेता नरेन्द्र शर्मा, झामुमो नेता मो. सकील अहमद,तेली टोला काली पूजा समिति के श्याम वारि, बांझी के बासुदेव पंडित आदि थे।