Read Time:1 Minute, 3 Second
कोटालपोखर:- तीनपहाड़ थाना क्षेत्र बाबुपूर में एक सप्ताह से ट्रांफॉर्मर जलने के विरोध में सड़क जाम किया।मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को बाबुपृर ग्राम का 200 केवी का ट्रांसफर्मर जल गया जिससे उससे जुड़े 80 घरों के लोग अंधेरे में रहने को विवश हो गए विभाग के लगातार आश्वासन के बाद भी ट्रांसफॉर्मर नही लगवाया गया।
वही इसको लेकर बाबुपृर के आक्रोशित महिला पुरुष ने तीनपहाड़ बाबुपृर मुख्य सड़क को 11बजे बास बल्ले लगाकर जाम करदिया जिससे वाहनों की आवागमन दो घंटे तक बाधित रहा वही इसकी सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार पांडेय मौके पर पहुच लोगो को समझा बुझा कर जाम हटवाया।