उधवा।राजमहल थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के नील कोठी (काली घाट) गंगा से गुरुवार को पुलिस ने एक शव बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार सूवह आसपास के लोग गंगा स्नान करने के लिए गए हुए थे अचानक दुर्गंध आ रहा था तब लोगों की नजर गंगा किनारे पानी में जंगल पर पड़ी तो देखा कि एक बग़ैर सर वाले शव तैर रहा है। देखते ही देखते बात आग की तरफ फैल गई। मोहल्ले वासियों के द्वारा इसकी सूचना थाना पुलिस को दिया गया।
सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को गंगा से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया। शव की पहचान नहीं हो पाई है लोगों के अनुसार लगभग 30 से 35 वर्ष के एक व्यक्ति की शव है जो हाफ पैंट , गंजी पहना हुआ है। अधिक करिए प्रतीत होता है कि शव लगभग 15 – 20 दिन पुरानी है ।28 अक्टूबर को भी इसी जगह से एक अज्ञात शव बरामद किया गया था। जिसकी अब तक भी पहचान नहीं हो पायी है।
थाना प्रभारी हसनैन अंसारी ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पाया है शव का सर है लेकिन काफी दिनों से पानी में रहने के कारण पुरी तरह से नष्ट हो गया है जिसके कारण दूर से शिर नहीं दिखाई दे रहा है। मामले की छानबीन की जा रही है।